A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा के महागामा में इज्तिमा का आयोजन

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नेपाल से पहुंचे लोग

हनवारा में दुआ के साथ सालाना इज्तिमा शुरू
फोटो – इज्तिमा में शामिल मुसलमान
झारखंड/गोड्डा : जिले के महागामा प्रखंड के

कार्यक्रम में शामिल अकीदतमंद दुआ मांगते

खैराटीकर में जुमे की नमाज अदा करने के साथ तीन दिवसीय सालाना इज्तिमा का आयोजन दुआ के साथ शुरू हुआ। पहले दिन ही हजारों अकीदतमंद इज्तिमा में शामिल हुए। जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और नेपाल से लोग पहुंचे हैं। बाहर से आए मौलाना ने तकरीर करते हुए लोगों को इस्लाम के बताए हुए रास्ते पर चलने, आपस में भाईचारे को बनाए रखने और लोगों की भलाई के लिए नेक काम करने का पैगाम दिया। उन्होंने शराब, जुआ आदि के बारे में भी लोगों को चेतावनी दी और कहा कि मुसलमान कुरआन और हदीस की तालीम से दूर होते जा रहे हैं। खासकर नमाज, जो हर मुसलमान पर फर्ज है, उसे लोग ठीक से नहीं अदा कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि मुसलमान अल्लाह और उनके रसूल के नेक बंदे तो कहलाते हैं, लेकिन अल्लाह और रसूल की हिदायतों पर अमल नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन मुस्लिम समाज कुरआन और हदीस की रोशनी पर चलेगा, उस दिन उसकी मंजिल जरूर उसके कदम चूमेगी। मौलाना ने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ मदरसा की तालीम लेने की अहमियत पर भी जोर दिया, ताकि उनकी दुनियां और आखिरत दोनों बेहतर हों।
इज्तिमा का समापन 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे पटना के मौलाना अलमगीर साहब के बयान और दुआ के साथ होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!