A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

हनुमंत नगर भूमि विवाद में आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा का सवाल

मेरे दादा ने हनुमंत नगर में स्थित उक्त प्लॉट में अपने अंश का एक इंच जमीन भी नही बेचा है- आरटीआई कार्यकर्ता

*कतरास:* मामले को लेकर रैयत के वंशज आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त हनुमंत नगर में मौजा कतरास(239) खाता संख्या 67 प्लॉट संख्या 1987 का ख़ातियानी रैयत मेरे दादा स्व भोला प्रसाद लाला एवं अन्य है। मेरे दादा स्व० भोला प्रसाद लाला ने उक्त प्लॉट में से अपने अंश में का एक इंच जमीन किसी को नही बेचा है। लेकिन भूमाफिया अशोक चौरसिया जो उक्त जमीन में बिल्डर बनकर कार्य कर रहा है। अवैध तरीका से मेरे पुस्तैनी जमीन को हथियाने का प्रयास कर रहा है। उसने मेरे खानदान के कुछ लोगों को (जो जमीन के कारोबार से जुड़े हैं) अपने साथ मिलाकर इलीगल(अवैध) तरीके से फर्जी दस्तावेज बना लिया है। वो जिस बँटननामा की बात कर रहा है। उसे भी सार्वजनिक नही कर रहा है। दो बार उक्त जमीन नापने आये अंचल के सरकारी अमीन को बिना जमीन का मापी किये वापस लौटा दिया। यह बात अमीन के रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि अशोक चौरसिया को बताना चाहिए कि 8 एकड़ जमीन का दस्तावेज अप टू डेट है तो बाकी के लगभग 30 एकड़ जमीन जिसका पेपर अभी क्लियर नही हुआ है उस पर काम कैसे किया जा रहा है और उसका प्लॉटिंग कर बेचने का काम कैसे किया जा रहा है। कहा कि इस संबंध में उन्होंने कतरास थाना, अंचल कार्यालय बाघमारा, एरिया 3 के जीएम, एसडीएम, बाघमारा डीएसपी, एसएसपी, उपायुक्त, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पुलिस जन शिकायत में आवेदन देकर पूरे मामले और फर्जीवाड़ा के जांच का मांग किया हूँ। मुख्यमंत्री सचिवालय से धनबाद उपायुक्त को जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं लेकिन अब तक जांच नही हुआ है। अगर जांच होती है तो इसमें 40-50 करोड़ से अधिक का जमीन घोटाला उजागर हो सकता है। अरबिन्द सिन्हा ने कहा कि अशोक चौरसिया को भी जांच में सहयोग करना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी स्पष्ट हो जाये।

Back to top button
error: Content is protected !!