A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेश

पीलीभीत गस्त के दौरान वन विभाग ने पकड़ी प्रतिबंधित लकडी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

पीलीभीत घुंघचाई

गस्त के दौरान वन विभाग ने पकड़ी प्रतिबंधित लकडी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

 वन विभाग की धरपकड़ से लकड़कट्टों में हड़कंप केस दर्ज

 

 

 

घुंघचाई/पीलीभीत रात के अंधेरे में लकड़कट्टों ने प्रतिबंधित नीम के हरे भरे पेड़ों का सफाया कर दिया। काटी गई लकड़ी को भरकर पूरनपुर की तरफ लाई जा रही थी ।गस्त के दौरान सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अबैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।मौके से लकडी ठेकेदार व चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ फरार हो गए।वन विभाग ने दो के खिलाफ केस काटा है।

सरकार हरियाली पर बढ़ावा दे रही है। इसके बावजूद लकड़कट्टे हरे-भरे पेड़ों का सफाया कर रहे हैं। गुरुवार को गस्त के दौरान मिली सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कढेरचौरा की तरफ से आ रहे प्रतिबंध हरे भरे नीम के पेड़ को काटकर ला रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देख लकडकट्टे व चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड मौके से फरार हो गए। लकड़ी भरी ट्राली को रेेज कार्यालय लाया गया। वन विभाग की तरफ से ग्रामीण वन अधिनियम के अंतर्गत लकड़ी ठेकेदार बुन्दन निवासी शेरपुर व पेड स्वामी गुरप्रीत सिंह निवासी पड़रिया के खिलाफ केस काटा गया है।वन विभाग की ताबडतोड कार्यवाही से लकड़कट्टो में हडकंप मच गया ।कार्यवाही करने वाली टीम में डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार, वनरक्षक निपेंद्र कुमार,हर्षित मिश्रा व टाइगर ट्रैक्टर सुरेश कुमार मौजूद रहे।

वन्दे भारत लाईव संवादाता बलदेव सिंह संधू पीलीभीत पूरनपुर

Back to top button
error: Content is protected !!