A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

50 लाख रुपये की हेरोइन सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

50 लाख रुपये की हेरोइन सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लोकेशन सिरसा
रिपोर्टर इंद्रजीत

प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने नशा तस्करी के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विदित है कि बीते माह की 30 जनवरी को एक मामले में मोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र 2 नशा तस्करो को थाना डींग एरिया से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से 412 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद किया गया था। जानकारी अनुसार इस नशे की बाज़ार में कीमत तक़रीबन 50 लाख रूपए है। अब इसी मामले में नशा तस्करी के नेक्सस को तोड़ते हुए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट ने मुख्य आरोपी को भी आज कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज उक्त केस में मुख्य आरोपी को भी सिरसा में डबवाली रोड नजदीक फायर ब्रिगेड स्टेशन से दबोचा है। काबु किए गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी रानियाँ चुंगी सिरसा के रूप मे हुई हैं। सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया की आरोपी ने पुलिस से बचने की बहुत कोशिश की और राजस्थान में जयपुर और उदयपुर छुपता रहा। आरोपी राकेश को सिरसा के डबवाली रोड नजदीक फायर ब्रिगेड स्टेशन से उस कार सहित गिरफ्तार किया गया है जिस कार में पंजाब से 412 ग्राम चिट्टा लाया गया था। पकड़े गए आरोपी राकेश कुमार पर पहले भी एक किलो अफीम और शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज है, जिन मामलों मे आरोपी माननीय अदालत द्वारा दी गयी ज़मानत पर बाहर है ।
जैसा की सबको पता है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशोंपुरेपुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!