A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई बेडेन पावेल जयंती

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।भारत स्काउट एवं गाइड जिला संभागीय मुख्यालय में बेडेन पावेल जयंती बीपी एवं लेडी बीपी के फोटो पर माल्यार्पण कर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन उपाध्यक्ष स्काउट गाइड दामोदर अग्निहोत्री के आतिथ्य में चिंतन दिवस मनाया गया। इस वर्ष हमारी कहानी की थीम पर सभी जिलों एवं सक्रिय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्काउट संगठन के 75 वाँ वर्ष पूर्ण होने पर सभी गौरांवित है ।कार्यक्रम मे सोपान, द्वितीय सोपान ,गेम्स सहयोग आदि प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी ने बेडेन पावेल गीत एवं उनके द्वारा स्काउटिंग की शुरुआत कैसे की एवं अपने अनुभव द्वारा स्काउट गाइड बच्चों का उत्साहवर्धन किया। और स्काउट गाइड संगठन में जुड़कर कैसे वैश्विक विषयों की समस्याओं को दूर करने में स्काउट गाइड रोवर रेंजर क्या सहयोग कर सकते हैं उसके बारे में चर्चा की और उन विषयों को एक वृक्ष पर सहेज कर दर्शाया ।सभी जिलों में सक्रिय यूनिट द्वारा बेडेन पावेल जयंती पर रंगोली निबंध नाटक मंचन, गेम्स ,स्वच्छता, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त मध्यप्रदेश का संदेश दिया। स्काउट गाइड के वरिष्ठ डी एस राघव को प्रथम श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती कंचन सिंह ,गौरी शंकर शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त लीलाधर अहिरवार जिला सचिव श्रीमति कृष्णा साहू मैसेंजर ऑफ पीस जिला कॉडिनेटर, ज्योति यादव ट्रेनर रेंजर लीडर ,मंजू सोनी, रश्मि दुबे ,राष्ट्रपति रोवर भगवान निर्जला प्रजापति रेंजर, सुहानी, सक्षम पटेल। उत्कृष्ट उमावि सागर के स्काउट, शिवानी पटेल,रितेश पटेल, चेतन पटेल, कौशल कुशवाहा उत्कर्ष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेमरा बाग विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा पर्यावरण विषय पर रंगोली एवं वैश्विक विषयों पर चर्चा कर जयंती मनाई गई। सभी जिलों के विद्यालय एवं तिलक हाई स्कूल में रंगोली चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता मे स्काउट गाइड के बच्चों ने सुश्री मंजूलता सोनी एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चों को मोबाइल का उपयोग परीक्षा समय में कम से कम करने का एवं हमेशा तैयार रहने का संदेश दिया। गौरी शंकर शर्मा डीसी सागर द्वारा आगामी सत्र के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई । चंद्रभान लोधी डी ओ सी स्काउट सागर ने स्काउटिंग गाइडिंग के बारे में विस्तृत रूप से चरित्र चित्रण किया उनके द्वारा आदर्शो एवं मानव सेवा को समझाया अंत में लीलाधर अहिरवार द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्र हेतु सभी से सहयोग की अपील की एवं आभार प्रकट किया। अंत में संभागीय एवं जिला मुख्यालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर खाद्य वितरण किया गया और पॉलिथीन मुक्त सागर का संदेश दिया । बेडेन पावेल जयंती के अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर मनीष वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा स्काउट गाइड परिवार को शुभकामनाएं दी।

Back to top button
error: Content is protected !!