A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडओढीशाकर्नाटकगुजरातछत्तीसगढ़झारखंडतमिलनाडु बिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्ररायपुर

गोड्डा के ख्याती प्राप्त कवि हैं डॉ राधेश्याम

साहित्यिक क्षेत्र में बनाई अलग पहचान

कर्ण पुरस्कार से सम्मानित हुए कवि सह साहित्यकार

गोड्डा ।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार सह कवि डॉ राधेश्याम चौधरी को राष्ट्रीय अंग समागम साहित्य अधिवेशन भागलपुर भगवान पुस्तकालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान “कर्ण” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ चौधरी को कालांतर में विद्यासागर की उपाधि से विभूषित तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से भी सम्मान मिल चुका है। कोल इंडिया की ओर से सम्मान और अनेक देशों से लगातार अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल साहित्य सामान मिलता रहा है। डॉ राधेश्याम चौधरी साहित्यिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जिले के सभी साहित्यकार एवं शिक्षा जगत में इनकी चर्चा हो रही है और साथ ही साथ बधाई भी मिल रही है। मौके पर कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव, डॉ विजय नारायण, डॉ प्रसून लतान, डॉ योगेंद्र, डां शंभू दयाल खेतान, प्रोफेसर रतन मंडल, डॉ सुधीर मंडल, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद विमल एवं डॉ प्रदीप प्रभात मौजूद थे। उल्लेखनीय है की डॉ राधेश्याम चौधरी साहित्यिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जिले के सभी साहित्यकार एवं शिक्षा जगत में इनकी चर्चा हो रही है और साथ ही साथ बधाई भी मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!