A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

झालसा के निर्देश पर डालसा का प्रयास

18 मामले निष्पादन कर 42000 वसूली

विशेष व मासिक लोक अदालत में 28 मामले का निष्पादन

गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में एनआईए एक्ट व मेट्रोमोनियल के मामले के निष्पादन को लेकर विशेष लाेक अदालत सहित मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष लोक अदालत में मेट्रोमोनियल के 10 मामले का निष्पादन किया गया। जबकि मासिक लोक अदालत में 18 मामले का निष्पादन कर 42000 रूपये की वसूली की गई। निष्पादित मामले में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 09 मामले का निष्पादन किया गया। जबकि बिजली से संबंधित 09 मामले का निष्पादन कर 42000 रूपये की वसूली की गई। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। इसमें प्रथम न्यायिक बेंच पर पारिवारिक विवाद, मेट्रीमोनियल एवं 125 सीआरपीसी से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई फेमिली कोर्ट के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय कर रहे थे। दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यु मैटर्स, श्रम विवाद, अन्य ट्रिब्यूनल के मामले की सुनवाई हुई। इससे संबंधित मामले की सुनवाई जिला जज प्रथम कुमार पवन एवं डिप्टी एलएडीसी रितेश कुमार सिंह ने किया। तृतीय न्यायिक बेंच पर बिजली, जिला जज द्वितीय कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई जिला जज तृतीय रीचा श्रीवास्तव एवं डिप्टी एलएडीसी अजीत कुमार कर रहे थे। चतुर्थ न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट, सबजज चतुर्थ नरेन्द्र कुमार एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत के कोर्ट के मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई सीजेएम अर्जुन साव एवं पैनल अधिवक्ता शेखर चंद्र चौधरी ने की। पांचवें न्यायिक बेंच पर एसीजेएम एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण कोर्ट एवं एनआई एक्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई एसीजेएम सह सबजज प्रथम प्रताप चंद्र एवं एलएडीसी राहुल कुमार कर रहे थे। छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद , सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा एवं एसडीजेएम अनुप्रिया सांगा के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अहमद अली एवं एलएडीसी आयूष राज कर रहे थे।

Back to top button
error: Content is protected !!