
🚨 #वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद#
“फिरोजाबाद में फरिश्ता बनी ट्रैफिक पुलिस – सड़क हादसे में घायल युवकों की बचाई जान!फिरोजाबाद,जैन मंदिर चौराहे पर आज शाम एक गंभीर सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की। बाइक सवार दो युवक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। भीड़ जुटी, कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों – मुनिंद्र सिंह,टी एस आई ,राहुल अमित और कल्याण सिंह – ने बिना वक्त गंवाए फुर्ती दिखाई।तीनों पुलिसकर्मियों ने घायलों को उठाया, मौजूद ई रिक्शा से तुरंत सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते इलाज मिलने से दोनों की जान बच गई। पुलिस की कार्यशैली देखकर लोगों ने भी सराहना की।आम तौर पर आलोचना का शिकार होने वाली ट्रैफिक पुलिस का यह मानवीय रूप फिरोजाबाद शहर के लिए गर्व की बात है।यह घटना दिखाती है कि अगर इरादा नेक हो तो वर्दी सिर्फ कानून की नहीं, बल्कि इंसानियत की भी रखवाली करती है।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*।