दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की लोकार्पण की तैयारियां शुरू दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तैयारी शुरू हो गई है
शामली दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की लोकार्पण की तैयारियां शुरू दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तैयारी शुरू हो गई है। जुलाई के आखिर में प्रधानमंत्री लोकार्पण कर सकते हैं। दो दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक कार से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।निर्माण एजेंसियों को अधूरे कार्य को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। चेयरमैन के दौरे के बाद भाजू से बुटराड़ा से लेकर लांक तक सर्विस लेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजर रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने से दिल्ली-देहरादून के बीच की दूरी कम हो जाएगी। दिल्ली से सहारनपुर के बीच में दूसरे चरण के कार्य को छोड़कर ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। पिछले माह दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर देहरादून तक केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कार के माध्यम से दौरा करके तैयारियां का जायजा लिया था। दो दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली के चेयरमैन संतोष यादव ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर राजन पांडे ने बताया कि एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई में किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्राधिकरण के चेयरमैन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का दौरा कर तैयारियां का जायजा ले गए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार हो जाने के बाद दिल्ली- देहरादून की दूरी कम हो जाएगी। इसके चालू होने से दिल्ली पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा।
दिल्ली-देहरादून किसान संघर्ष समिति के सचिव विदेश मलिक ने बताया कि भाजू में अधूरा उपरिगामी पुल का निर्माण पूरा कर दिया है। उनका कहना है कि भाजू से बुटराड़ा और बुटराड़ा से लेकर लांक तक सर्विस लेन का काम शुरु हो गया है।