A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी प्रखंड में कैम्प

कैम्प लगाकर कर लगान वसूली करते कर्माचारी

*रूंजी पंचायत सचिवालय में राजस्व शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों से की गई भूमि लगान की वसूली*

*ठाकुर गंगटी(गोड्डा)
मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

 

ठाकुर गंगटी अंचल के रूंजी पंचायत सचिवालय में शनिवार को अंचलाधिकारी मदन महाली के नेतृत्व में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत क्षेत्र के कई निवासियों से जमीन संबंधी लगान की वसूली की गई। बताते चलें कि वर्तमान समय में वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार राजस्व वसूली शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व शुक्रवार को प्रखंड अंचल कार्यालय परिसर स्थित कर्मचारी भवन में शिविर लगाकर उस पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से लगान वसूली किया गया। शनिवार को भी रूंजी पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों किसानों व बकाएदारों से लगान की वसूली की गई।

अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी और अंचल कर्मियों द्वारा लगातार इस संबंध में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसके बाद दूसरी तिथि को प्रखंड क्षेत्र के पंजराडीह, मोरडीहा आदि पंचायत सचिवालयों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में अंचलाधिकारी मदन महाली, राजस्व कर्मचारी महेश कुमार, देवकांत कुमार, कर्मी पप्पू कुमार, इलाही मंसुर, झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर पोद्दार, राजद नेता रतन पासवान, पंचायत समिति उज्जवल कुमार, उचित यादव आदि शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!