A2Z सभी खबर सभी जिले की

सड़क हादसे में दो युवक की मौत परिवार में मातम छाया

*मन्दसौर* जिले में *सुवासरा* थाना अंतर्गत *गरोठ- उज्जैन* फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में 2 युवक सुरज पिता अमरसिंह बंजारा, करण पिता भरमल बंजारा की मौत, श्रवण पिता राजू बंजारा गंभीर घायल मन्दसौर रेफर.. तीनो सुवासरा गांव निवासी अपने परिजनों क़े साथ शामगढ़ शादी क़े कपड़े लेने ज़ा रहे थे।
दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है। बताया ज़ा रहा हैं की कार आलोट के किसी जैन की है और चलती बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई हैं। पोस्टमार्टम क़े लिए शव मोर्चरी में रखे गए हैं। सूत्र बताते हैं की कार मालिक से जुड़े इष्टजनों द्वारा सेटिंग क़े प्रयास जारी हैं और असल कार मालिक की जगह किसी अन्य ड्राइवर का नाम लिखाने क़े लिए भी मेहनत की ज़ा रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!