A2Z सभी खबर सभी जिले की

CBSE परीक्षा साल में दो बार कराने की तैयारी, छात्रों की फीडबैक के आधार पर लागू किए जाएंगे ग्रेस मार्क्स

CBSE परीक्षा साल में दो बार कराने की तैयारी

CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल से वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा की अवधि को महीने भर से घटाकर दो सप्ताह से भी कम करने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट इस तरह से तैयार की जाती है कि छात्र द्वारा चुने गए दो विषय के पेपर एक ही तिथि पर न पड़ें। इससे परीक्षा कार्यक्रम एक महीने तक खिंच जाता है और कभी-कभी दो पेपर के बीच तीन से लेकर 10 दिन का अन्तराल होता है। इस बार भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो कर 18 मार्च तक चलेंगी                             

सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक अगले साल से दो बार परीक्षा कराने का सिस्टम शुरू किया जाता है तो सीबीएसई को पेपरों के बीच के गैप को काफी कम करना पड़ सकता है। इससे बोर्ड की परीक्षाएं एक सप्ताह या 10 दिन में खत्म की जा सकेंगी। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में CBSE, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और NCERT के अधिकारियों के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड से कहा है कि वह वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की योजना का मसौदा फीडबैक के लिए सार्वजनिक करे। परीक्षा का फाइनल शेड्यूल तैयार करने से पहले सुझावों पर विचार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!