A2Z सभी खबर सभी जिले की

दलित समागम रैली होंगी ऐतिहासिक, राजनितिक मिल का पत्थर साबित होंगी /डॉ संतोष मांझी

प्रेस विज्ञप्ति
22/02/2025.

दलित समागम रैली होगी ऐतिहासिक, राजनीतिक मिल का पत्थर साबित होगी : डॉ.संतोष मांझी
गया
सामाजिक राजनीतिक एक जूता है गरीब लोगों को सत्ता के मुख्य केंद्र में स्थापित करेगी आज भी गरीब परिवार जीवन के मूलभूत सभी सुविधाओं से वंचित है सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक रूप से पिछड़े पान होने के वजह से कहीं न कहीं समुचित विकास नहीं हो पाया है हमारी पार्टी के द्वारा महिलाओं के लिए माता शबरी सम्मान योजना के तहत₹2000 आर्थिक सबलता हेतु बेरोजगारों को 5000 भट्ट गरीब गुरु परिवार के लिए 200 यूनिट तक फ्री बिजली ठेकेदारी में 75 लाख तक आरक्षण की व्यवस्था सहित 11 एजेंट पर आगे की राजनीतिक लड़ाई जाएगी इस मुद्दे पर उठाकर गरीबों के सफलता हेतु कार्य करने की आवश्यकता है हमारी पार्टी की मूल सिद्धांत थी समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को नेतृत्व का मौका देकर आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से सफल बनाना है दलित समागम की रैली के माध्यम से गरीब गुरुओं को राजनीतिक के मुख्य भूमिका में आना होगा राजनीतिक रूपी कुंजी से ही विकास के दरवाजा खुलता है इसकी लड़ाई के लिए हम पार्टी सड़क से लेकर सदन तक तट पर है तैयार हैं हमारे नेता जीतन राम मांझी गरीबों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा , ए सम्मेलन राजनीतिक रूप से ऐतिहासिक होगी। उक्त बातें हिंदुस्तानी और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी समीक्षात्मक बैठक के दौरान केंद्रीय कार्यालय गोदावरी गया में रखें समीक्षात्मक तौर पर बोधगया वजीरगंज बाराचट्टी टेकरी इमामगंज बेलागंज अतरी सभी विधानसभाओं पर मुख्य रूप से फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं को ध्यान केंद्रित करने की बात कही है मगध प्रमंडल से 20000 से अधिक लोग दलित समागम सम्मेलन में शामिल होंगे इस मौके पर पार्टी के संगठन सचिव कौशलेंद्र देंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी सांसद प्रतिनिधि रोमित सिंह ,जिलाध्यक्ष नारायण मांझी ,टूटू खान ,दीना मांझी मुकेश चौधरी ,राजेश मांझी पंकज सिंह,दिवाकर सिंह बुलबुल सिंह सिंटू मांझी तूफान यादव आदि शामिल रहे ।

भवदीय
ई. नंदलाल मांझी
राष्ट्रीय प्रवक्ता हम

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ गया

Back to top button
error: Content is protected !!