Technologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

टी सीरीज गायिका वीणाश्री ने अपनी पूज्यनीय माता जी *स्वर्गीय निवेदिता सरकार* की पुण्यतिथि

रांची,हार्मोनी इवेंट्स एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक की संस्थापिका एवं प्रसिद्ध टी सीरीज गायिका वीणाश्री ने अपनी पूज्यनीय माता जी *स्वर्गीय निवेदिता सरकार* की पुण्यतिथि

रांची,हार्मोनी इवेंट्स एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक की संस्थापिका एवं प्रसिद्ध टी सीरीज गायिका वीणाश्री ने अपनी पूज्यनीय माता जी *स्वर्गीय निवेदिता सरकार* की पुण्यतिथि निवारणपुर स्थित राजेंद्र अनाथ आश्रम (आदिम जाति सेवा मंडल) मे जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं बिस्किट्स टॉफी आदि वितरण कर मनाई।

विदित हो स्वर्गीय निवेदिता सरकार ने 30 वर्षों तक रातू काठीटांड़ स्थित सरकारी विद्यालय में अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं थी जिससे अनेक बच्चों का जीवन उज्जवलमय भी हुआ।वे शिक्षिका के साथ-साथ समाज सेविका भी थीं।आज उनके आशीर्वाद से ही उनकी बेटी वीणाश्री जी की म्यूजिक स्कूल हार्मोनी इवेंट्स एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक आगे बढ़ा रही हैं।इस म्यूजिक स्कूल में अभी नामांकन भी जारी है।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भगवा नारी सेना के अध्यक्ष पिया बर्मन,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,वरीय संरक्षक विजय पाठक,संरक्षक रवि मेहता,समाजसेवी सिद्धार्थ जी,विजन आरोग्यम के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा सहित आरव सिंघल,परवेज आलम,सुहैल खान,तबरेज खान,उपेन्द्र चौधरी,सुम्बर मुंडा,गुलजार खान जी की विशेषरूप से उपस्थिति रही।

यह जानकारी म्यूजिक स्कूल की प्रशासनिक पदाधिकारी अंशुलिका सरकार ने दी है।

वीणाश्री डायरेक्टर

हेल्पलाइन नंबर:

7480980808

6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!