A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

शहरी केंद्र रौतारा में शिविर आयोजित

मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ लोगों ने पाया

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 81 लोगों का स्वास्थ्य जांच

गोड्डा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रौतारा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ निवर्तमान वार्ड पार्षद सोनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इसमें 81 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। एएनएम जुली कुमारी ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार करना एवम् लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना है शिविर के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा दी गई है। वहीं निवर्तमान वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 01 सोनी देवी ने कहा कि चिकित्सा शिविर लगाने का एक ही मकसद है कि वार्ड के निचले तबके के लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके। वार्ड के सभी लोगों को एक दिन पहले ही स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दे दी गई थी। शिविर में 81 मरीजों के बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। यहां पर आए मरीजों की सबसे पहले चिकित्सकों ने नि:शुल्क जांच शुरू किया। जांच के दौरान आए मरीजों का सुगर, श्वास, ब्लड, हार्ट आदि का चेकअप किया गया। इसके बाद मरीजों को चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया। इस मौके पर एएनएम आराधना कुमारी, पुष्पा कुमारी, मीरा कुमारी, अर्बन कम्युनिटी फेसिलिटेटर प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!