A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकानपूरगुजरातछत्तीसगढ़झारखंडप्रयागराजबिहाररायपुररायबरेलीलखनऊ

झारखंड नेटबॉल टीम हरियाणा रवाना

नेटबॉल खेल में राज्य में गोड्डा अव्वल

झारखंड संयोजक के नेतृत्व में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

∆ चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी गोड्डा से रांची और रांची से हरियाणा के लिए गये

∆ विभिन्न नेशनल प्रतियोगिता में दिखायेंगे प्रतिभा, पहले दिला चुके हैं उपलब्धि

गोड्डा : बीते दिनों स्थानीय गांधी मैदान में राज्य स्तरीय नेटबॉल सलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी पहुंचे थे। वहीं खिलाड़ियों के सिलेक्शन के बाद झारखंड की टीम गोड्डा रेलवे स्टेशन से रांची के लिए रवाना हुए। जिसमें गोड्डा, दुमका, देवघर साहिबगंज, रांची, खूंटी और गुमला के खिलाड़ी जूनियर नेशनल एवं द्वितीय फास्ट फाइव व प्रथम मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए। बताया गया कि आगामी 23 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित ट्रेडिशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका आगामी 26 से 28 फरवरी 2025 तक तृतीय फर्स्ट फाइव जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका व प्रथम जूनियर नेशनल मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप में आगामी 1 एवं 2 मार्च को श्री बालाजी सेकेंडरी स्कूल कलिंगा भिवानी में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड की टीम भाग लेंगे।
वहीं झारखंड नेटबॉल संगठन की संयोजक मोनालिसा कुमारी के नेतृत्व में गोड्डा रेलवे स्टेशन से बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों में शामिल स्वीटी कुमारी, नंदनी कुमारी, श्वेता कुमारी, सृष्टि सुमन, गिन्नी कुमारी, कोमल कुमारी, मोनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, मधु कुमारी, खुशी कुमारी, करिश्मा कुमारी, खुशबू कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रीति कुमारी, सपना कुमारी, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, आरुषि रानी, खुशबू कुमारी एवं बालक वर्ग में मनीष कुमार, प्रमोद दत्ता, मयंक कुमार, एंड्राइड टुडू, आकाश कुमार टीम में शामिल हैं। वहीं जिला नेटबॉल संघ सचिव गुंजन कुमार झा, उपाध्यक्ष बैजनाथ डेहरी, रंजीत कुमार विवेक, नीरज कुमार, सौरभ कुमार, अंशु कुमार आदि ने खिलाड़ियों को रवाना करने के दौरान जीत कर आने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!