A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

हत्या के चरारोपी गिरफ्तार

कुसुमी थाना का मामला

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*हत्या के चार आरोपियों तथा एक विधि विरुद्ध बालक को कुसमी पुलिस नें किया गिरफ्तार।*

*जादू टोना के शंका के कारण की थी हत्या, पुलिस नें चारो आरोपियों को जेल तथा विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह मे कराया दाखिल।*

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी उप निरी भूपेश बैस के नेतृत्व मे कुसमी पुलिस नें हत्या के चार आरोपियों तथा एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत चारों आरोपियों को जेल तथा विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह मे दाखिल कराया है।

*मामला विवरण*
दिनांक 20.02.2025 को फरियादी उदय कुमार सिंह पिता श्री मान सिंह गोंड़ उम्र 44 वर्ष निवासी मेड़रा हाल पता पिपरहा ने सूचना दिया कि मेरे पिता मान सिंह और माँ चिरौजिया सिंह छोटे भाई दलश्रृगार सिंह के साथ पुराने घर मेड़रा मे रहते है । मै परिवार के साथ पिपरहा मे रहता हूँ । मेरे चचेरे भाई इन्द्रभान सिंह निवासी पिपरहा का लड़का समर बहादुर सिह आज से करीबन 3 – 4 दिन पहले महाराष्ट्र मे खतम हुआ था जिसकी मौत को लेकर मेरी माँ चिरौजिया सिंह के उपर जादू टोना की शंका पर दिनांक 19.02.2025 के रात 07.30 बजे से 08.00 बजे के लगभग मेरे चचेरा भाई का लड़का बुद्धराज सिंह पिता इन्द्रभान सिंह एवं संतोष सिंह पिता सुखदेव सिंह निवासी कोड़ार तथा अजय सिंह पिता देवीदीन सिंह नचनी महुआ थाना मझौली तीनो लोग मोटरसाइकल से मेरे पुराने घर मेड़रा जाकर मेरे घर मे घुसकर गंदी गंदी गाली देकर मेरी माँ को लात घूसा व थप्पड़ से मारपीट करते हुए बलपूर्वक घसीटते हुए जबरजस्ती मोटरसाइकल मे मेरी माँ को बैठाकर पिपरहा ले गये जहां बुद्धराज सिंह और संतोष सिंह मेरी माँ चिरौजिया सिंह के साथ लाठी डंडा से तथा अजय सिंह लात घुसा से मारपीट कर रहे थे और कह रहे थे कि आज इसे जान से खतम कर देंगे तो मैने बीच बचाव का प्रयास किया तो मेरे उपर भी लाठी से हमला किये जो मै किसी तरह जान बचाकर भागा । डायल 100 नंबर लगाया तो पुलिस आने पर मुझे और बुद्धराज सिंह के आंगन मे बेहोश पड़ी मेरी माँ चिरौजिया सिंह को अस्पताल कुसमी लेकर आये । अस्पताल कुसमी मे मेरी माँ चिरौजिया सिंह को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान घटना के 4 नफर आऱोपी 1)- राजनारायण सिंह गोंड़ पिता तेजभान सिंह उम्र 19 वर्ष सा. रामपुर थाना कुसमी, 2)- दिलीप कुमार सिंह पिता इन्द्रभान सिंह उम्र 24 वर्ष सा. पिपरहा थाना कुसमी, 3)- अजय कुमार सिंह पिता देवीदीन सिंह उम्र 24 वर्ष सा. नचनी महुआ थाना मझौली, 4)- संतोष सिंह गोंड़ पिता सुखदेव सिंह उम्र 26 वर्ष सा. कोड़ार थाना कुसमी जिला सीधी को गिरप्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया जहां से उक्त 4 नफर आरोपी जिला जेल सीधी मे न्यायिक अभिरक्षा मे है तथा 1 नफर विधि प्रतिकूल बालक को बाल कल्याण अधिकारी द्वारा गिरप्तार कर मान. किशोर न्यायालय सीधी मे पेश किया गया जहां से उक्त विधि प्रतिकूल बालक को बाल संप्रेषण गृह जिला रीवा मे दाखिल किया गया है ।

समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरी भूपेश बैस, सहायक उप निरी डी के रावत, आर दिनेश सिंह, अमित सिंह, पंकज सिंह तथा कुसमी पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!