A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सड़क निर्माण का टेंडर नए सिरे से कराने की मांग

शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव मिलकर दिए शिकायती पत्र में उनके क्षेत्र में निर्माण के लिए स्वीकृत सड़कों के टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के बस्ती मंडल एवं जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की बदहाल सड़कों की मरम्मत विशेष मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण की योजनाएं स्वीकृत की गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अनियमितता की जा रही है। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया की तिथि स्थगित कर नए सिरे से नियमानुसार टेंडर कराने की बात कही है। विधायक ने प्रमुख सचिव को दिए शिकायती पत्र में बस्ती मंडल व जिले के चार अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनसे सांठ-गांठ कर कतिपय ठेकेदारों द्वारा टेंडर पूल कराया जा रहा है। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता पर मिली शिकायतों टीएसी की उच्चस्तरीय जांच भी हुई थी। जांच कमेटी को स्थलीय जांच में काफी कमियां मिली थी किंतु दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने उच्च स्तर पर अपने चहेते कथित ठेकेदारों को फिर ठेका दिलाने के लिए दूसरे फर्मों में कमियां निकाल कर उसे ब्लैक लिस्ट कर अलग कर दिया जाता है। और फिर अपने चहेते ठेकेदारों की ही फर्म को कार्य दिया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!