A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकर्नाटककानपुरगढ़वागुजरातगुमलाछत्तीसगढ़जमशेदपुरझारखंडझारसुगड़ाधनबादप्रयागराजबोकारोरामगढ़रायपुररायबरेलीलखनऊवडोदरासंबलपुरसरायकेला

गोड्डा के हनवारा में कोचिंग सेंटर चर्चा में

मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस

अचीवमेंट एकेडमी कोचिंग सेंटर

पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीण

को जलाने का प्रयास
फोटो – उपस्थित लोगों की भीड़ व पुलिस पदाधिकारी
झारखंड/गोड्डा। जिले के महागामा प्रखंड के हनवारा थाना अंतर्गत हनवारा नरैनी मुख्य मार्ग स्थित इमली बांध के पास अचीवमेंट एकेडमी कोचिंग सेंटर को जलाने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, यह कोचिंग सेंटर एक झुग्गी-झोपड़ी जैसे निर्माण में संचालित होता है, जहां बीपीएससी और सीटेट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। सुबह करीब 100 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक कोचिंग सेंटर के पिछवाड़े हिस्से से आग की लपटें दिखाई दी। आग की लपटों को देखकर बच्चों और स्थानीय लोगों ने तत्परता से पानी डालकर आग बुझाई। घटना की जांच में पाया गया कि कोचिंग सेंटर की छत पर चारों ओर प्लास्टिक की बाल्टियों में मिट्टी तेल और जलते मोर्टिन के पैकेट रखे गए थे, जिससे स्पष्ट होता है कि इसे जानबूझकर जलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से यह सामग्री बरामद की है। घटना की सूचना मिलने के बाद हनवारा पुलिस और महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने अचीवमेंट एकेडमी के संचालक मोहम्मद जिशान से भी घटना के संबंध में पूछताछ की है, ताकि इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोग इस घटना को लेकर चर्चा में व्यस्त हैं। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!