
बांगरदा (खरगोन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार औषधियां प्रदान की गई ।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा हार्डिया ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान80 मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 40 मरीज मोतियाबिंद नेत्र रोग से ग्रसित पाए गए। जिनका परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील राठौर द्वारा किया गया। 15 पुरुष एवं 11 महिलाओं को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु योग्य पाए जाने पर चोइथराम नेत्रालय इंदौर बस द्वारा भेजा गया। 14 मरिज उच्च रक्तचाप एवं शुगर जैसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण नेत्र उपचार हेतु नहीं भेजे जा सके। शेष मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार औषधियां प्रदान की गई। एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता रेवा फुलकर, वंदना मालाकार, स्वास्थ्य कर्मी अखिलेश चतुर्वेदी, अशोक चौकडे सोनचरण पटेल, किरण जैन, रविंद्र सिंह पवार, विशेष रूप से उपस्थित थे।
:- रामेश्वर फुलकर पत्रकार बांगरदा

