A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

बढ़ते पाप और अशांति के बीच भगवान ने अपने वायदे के अनुसार इस संसार में लिया अवतार

छोटी बच्चियों ने प्रस्तुत किया आकर्षक नृत्य

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 89वां शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया

झारखंड / गोड्डा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शाखा-गोड्डा (शास्त्री नगर, पुराना बमकाली मंदिर के पास) में 89वां शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिव बाबा के संगीत से ओतप्रोत गीतों के साथ हुआ। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी पूनम बहन ने महाशिवरात्रि पर्व की सभी को बधाई दी और इस पर्व के आध्यात्मिक रहस्य को साझा करते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संसार में बढ़ते पाप और अशांति के बीच भगवान ने अपने वायदे के अनुसार इस संसार में अवतार लिया है।

कार्यक्रम में छोटी बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा उपस्थित थे। उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान और नैतिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और परमात्मा शिव का ध्वज लहराया।

कार्यक्रम में शामिल बच्चियां

कार्यक्रम में गोड्डा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट और महागामा सेवाकेंद्र के सैंकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे। मौके पर बीके हराधर, बीके वीरेंद्र, बीके दिगन, बीके कृष्णा, बीके सुनील, डॉक्टर बीके भगत, बीके अमित, बीके कुंदन, बीके सिकंदर, बीके सीमा, बीके तारा माता और अन्य ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!