बस्ती

मछली मंडी में फटा बम पुलिस के कान में दो दिन बाद पहुंची धमांके की गूंज

 

बस्ती

मछली मंडी में फटा बम पुलिस के कान में दो दिन बाद पहुंची धमांके की गूंज , 

बस्ती :: 21 फरवरी की रात में मनबढ़ो ने पुराने विवाद को लेकर फेंका देशी बम, देर रात मनबढ़ो के फेंके देशी बम के दीवार पर फटने से एक युवक हुआ घायल, रात में ही डायल 112 पर दी गई सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस !!

पीड़ित ने थाने पर दिया सुचना तो चौराहे पर मौजूद पुलिस के पास दिया भेज , दूसरे दिन एक दरोगा जी गए वह थाने पर बुलाए ओर नहीं हुई कोई कार्रवाई , जब तीसरे दिन पत्रकारों के पहुंचने की लगी भनक तो टीम के साथ पहुंचे SHO !!

घटना की जांच पड़ताल के बाद घायल का तीसरे दिन कराया डाक्टरी जांच ,बाइक आपस में टकराने को लेकर हुआ विवाद आरोपी की हुई थी पिटाई ,खार खाए आरोपी ने अपने साथियों के साथ बोला धावा फेंक दिया देशी बम !!

SHO तहसीलदार सिंह ने कहा मुझे डायल 112 से नहीं दी गई कोई सूचना , SHO ने कहा जल्द ही बताए गए आरोपी को कर लिया जाएगा गिरफ्तार !!

बस्ती जिले हरैया थाना क्षेत्र के कस्बा हरैया मछली मंडी का पूरा मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!