A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निर्देशन में पीस कमेटी की हुई बैठक

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा "आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी की बैठक

कुशीनगर से संवादाता श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट,

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा “आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी मीटिंग

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय द्वारा थाना कोतवाली पडरौना के चौकी मिश्रौली पर आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, होली व रमाजान को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!