बड़वारा न्यूज 💥 ग्राम पथवारी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेला एवं तीन दिवसीय शिव कथा का होगा आयोजन 💥 ग्राम पंचायत पथवारी के पंच जल कुंड धाम झिरिया पथवारी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगेगा तीन दिवसिय मेला एवं तीन दिवसीय शिवा कथा महाशिवरात्रि में पंच जल कुंड धाम झिरिया पथवारी के कमेटी अध्यक्ष गणेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत पथवारी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेला एवं तीन दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है श्री शिव कथा की अमृत वर्षा करने के लिए श्री धाम वृंदावन से पधार रहे हैं आचार्य श्री अमित कृष्ण शास्त्री इस कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर के कमेटी के द्वारा बड़े ही जोर तोर से साफ सफाई अभियान शुरू हो गया है नन्हे नन्हे बच्चों की बहुत बड़ी भूमिका है समस्त क्षेत्रवासियों एवं व्यापारी बंधुओ से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मिला परिषद में पधारने की कृपा करें