A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करते हुए संस्था संचालक।

ब्यूटी पार्लर एकेडमी ने किऐ प्रमाण पत्र वितरण
लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

क्षेत्र के गांव मे आर. वी . इंटरनैशनल संस्था के सहयोग से घुमान मेकअप स्टूडियो व एकेडमी बड़ागुढ़ा में ब्यूटी पार्लर पर प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट और फेशियल किट देकर सम्मानित किया गया। पार्लर संचालिका अमृत घुमान ने बताया कि
45 दिन ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य हुनर अपनाएं -रोजगार पाएं को ध्यान में रखकर किया गया था। उन्होंने बताया कि यह कोर्स 25 दिसम्बर 2024 से 10 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। इस कोर्स में छात्रों को छह सप्ताह में छह अलग अलग विषयों पर ट्रेनिंग दी गई। कोर्स को पूरा होने पर छात्राओं को संस्था के द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट और फेशियल किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर रवि तलवंडी, पार्लर संचालिका अमृत घुमान , कुलविन्दर सिंह, सुपरवाइजर अनिल धवन मौजूद रहे। प्रशिक्षण पाने वाली गुलशन कुमारी, हर्षदीप कौर, अमनदीप कौर, पारूल, लिजा, अमीषा, सुखविंद्र कौर, नेमपाल कौर, मोनिका, मनप्रीत कौर, अंजुबाला, सनप्रीत कौर, सुमित्रा रानी, रवीना, परमजीत कौर, सुमन रानी व परमजीत कौर को सम्मानित किया गया। वहीं डॉयरेक्टर रवि तलवंडी ने सभी छात्राओं को उज्वल भविष्य की कमाना की।
फोटो कैप्शन एसएएस
कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करते हुए संस्था संचालक।

Back to top button
error: Content is protected !!