A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

जाम से कराह उठा हाईवे,घंटो फंसे रहे वाहन 

जाम से कराह उठा हाईवे,घंटो फंसे रहे वाहन 

जाम से कराह उठा हाईवे,घंटो फंसे रहे वाहन

मऊ। श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार के बीच पैदल चलना मुश्किल हो गया है। लोग हाईवे में जाम की वजह से सड़क पार नहीं कर पा रहे है। सर्वाधिक स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बच्चों ंको कई घंटे स्कूल जाने में लग रहा है।कस्बे में हाईवे के अलावा यमुना पुल के रास्तों में भी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें बच्चों को विद्यालय आवागमन में बाधा बने हुए हैं। व्यापारियों का का सामान नही आ पा रहा है। जिससे से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामला करना पड रहा है । सहालग के दौर में व्यापारियों को कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। किराना का सामान, कपड़ा, सब्जी, फल आदि भरपूर मात्रा में न आने से अब महंगे होने लगे है। मंगलवार को दिन भर जाम की स्थिति रही।

 

श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी, कामदनाथ के किए दर्शन

 

धर्मनगरी में मंगलवार को दूसरे प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रामघाट पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाया। मंदाकिनी का पानी गंदा होने से काफी श्रद्धालु स्नान करने से कतरा रहे हैं। यूपी-एमपी दोनो ही तरफ बनाए गए पार्किंग स्थल हाउसफुल रहे। बेड़ीपुलिया से लेकर सीतापुर, चितरा गोकुलपुर, पीलीकोठी, खोही व शिवरामपुर मार्ग में सड़कों के किराने हजारों वाहन खड़े रहे है।गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया, हनुमान धारा में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। हनुमान धारा में मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे में जिम्मेदार लोग के निष्क्रियता के चलते मां मंदाकिनी का जल दूषित हो रहा है और कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

 

चित्रकूट, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करने के लिए आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। मंगलवार को धर्मनगरी चित्रकूट दिन भर जाम से जूझती रही। हाईवे में खोह रेलवे क्रासिंग से लेकर मुख्यालय कर्वी, बेड़ीपुलिया, शिवरामपर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट भरतकूप तक दिन भर जाम में हजारों वाहन फंसे रहे। वाहन मंद गति से हाईवे पर चलते नजर आए।

 

भगवान राम की तपोस्थली धर्मनगरी चित्रकूट में प्रयागराज महाकुंभ का व्यापक स्वरुप देखने को मिल रहा है। पिछले करीब तीन सप्ताह से गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों की लाइन नहीं टूट रही है। रात-दिन मुख्यालय कर्वी होकर हाईवे के रास्ते स्लीपर बसें, चार पहिया वाहन आवागमन कर रहे है। जिसकी वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। ट्रेन आने के दौरान खोह रेलवे क्रासिंग में लंबा जाम लग रहा है।

 

इधर मुख्यालय कर्वी के भीतर वाहनों की लंबी कतारों के बीच निकलना मुश्किल हो गया है। दिन भर प्रशासन ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए वाहनों को निकालने में जुटा रहा। खास बात यह है कि मंदाकिनी पुल संकरा होने की वजह से एक साथ दो बसें न निकलने की वजह से जाम अधिक लग रहा है। आधे घंटे का सफर तय करने में जाम के चलते तीन से चार घंटे लग रहे है। मुख्यालय कर्वी के भीतर दिन भर करीब तीन से चार किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। धनुष चौराहा में वाहनों को रोक-रोककर निकाला जाता रहा।

 

जाम खुलवाने में हलाकान रहा प्रशासन, रुट डायवर्जन कर निकाले वाहन

 

हाईवे से लेकर धर्मनगरी में वाहनों की वजह से लगे जाम को खुलवाने में प्रशासन काफी हलाकान रहा। सीतापुर स्थित यूपीटी तिराहे पर प्रशासन ने रामघाट की तरफ वाहन जाने से रोक रखा है। यहां से वाहनों को रुट डायवर्जन कर चितरा गोकुलपुर व शिवरामपुर की तरफ निकाला गया। इसी तरह मुख्यालय कर्वी में वाहनों की लंबी लाइन को देख प्रशासन ने पसीना छोंड दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!