मीरजापुर

रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार, पत्रकार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

मिर्ज़ापुर:—–रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार, पत्रकार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई।

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की साख पर फिर दाग लगा है! थाना जिगना में तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ने के बाद एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई, जिसने बताया कि दरोगा बार-बार पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था।

शनिवार शाम पांच बजे टीम ने जाल बिछाया और थाना से कुछ कदम दूर दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ लिया। सत्यापन के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। मामला अवैध खनन से जुड़ा था, जिसमें ट्रैक्टर चालक को जेल भेजा गया था और पत्रकार पर फर्जी मुकदमे की धमकी दी जा रही थी।

एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है!

Back to top button
error: Content is protected !!