
*शिवभक्तों ने गाजे बाजे से निकली भगवान शिव की बारात*
रामपुरा, जालौन । नगर के विकास खंड परिसर में स्थित शिव मंदिर से गुरुवार को भक्तों द्वारा गाजेबाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई।
विकासखंड रामपुरा परिसर स्थित शिव मंदिर से भक्तो ने शिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को लगभग 12:00 बजे भोलेनाथ की बारात निकाली। भगवान शिव की बारात किला,खेरे आनंदेश्वर मंदिर होते हुए झंडा चौराहा से सराफा बाजार ऊमरी स्टैंड थाने के सामने से होली मोड व नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए करीब तीन बजे वापस विकासखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। भक्तो द्वारा भगवान शिव की बारात में छोटे बच्चों को भगवान शिव व पार्वती का स्वरूप बनाकर रथ पर बैठाकर पुष्पवर्षा करते हुए पूरे नगर में भ्रमण कराया। शिव बारात में महिलाएं व बच्चे भगवान शिव के भक्तिमय गीतों पर थिरकते नजर आये। मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की पालकी पूरे नगर में भ्रमण के दौरान सम्पूर्ण नगर शिवमय रंग में रंग दिया। बारात में भगवान शिव के सुंदर भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। आस्था और विश्वास की इस भक्तिमय जुगलबंदी के बाद पूरा नगर शिवमय हो गया। राधाकृष्ण मंदिर की संस्थापक रामदेवी सहित नगर में जगह-जगह शिव बारात पर पुष्पवर्षा की गई। ब्रजेन्द्र याज्ञिक ने अपने खेतों पर बने शिव मंदिर पर भगवान की आराधना की। नगर के नवीन प्राइमरी पाठशाला पर शिव मंदिर पर दिन्नू द्विवेदी के सौजन्य से अखंड रामायण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुस्लिम समुदाय के उवैश खान ने शिव भंडारे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजक टीम के आशदीप दीक्षित,मोहित त्रिपाठी,मनीष मोनस,इंद्रदीप दीक्षित,प्रिंस उपाध्याय,अनुराग सीरोठिया,पुष्पेंद्र ठाकुर,विकास याज्ञिक ,संदीप दुबे,मोनू पांडे,नीरज यादव,अर्पित दौदेरिया,मनीष दुबे कर्रा,अंकित दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिओम उपाध्याय पूर्व राज्यमंत्री उप्र सरकार ,राघवेंद्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर,ओम प्रकाश वर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि,अजय पुरवार,गौरव दुबे,अरविंद भदौरिया,आदर्श पुरवार,संतोष प्रजापति मंडल अध्यक्ष भाजपा ,अंकुर मिश्रा,सोनू चौहान,अमन सोनी,सुखवीर यादव,रामसुंदर यादव ,पवन सीरोठिया सहित नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक व शिव भक्त मौजूद रहे।