
धार म. प्र.
वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज़
धार से कदम राजपूत की रिपोर्ट
8827051949
फार्मर आईडी बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों और सर्वेयरों का सम्मान
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
जिले में भू-अभिलेख से संबंधित शासन की महत्वपूर्ण योजना फार्मर आईडी बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों और सर्वेयरों को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित पटवारी और सर्वेयर
• रामचंद्र बामनिया (पटवारी, ग्राम देदला, तहसील धार) – 638 फार्मर रजिस्ट्रेशन
• वेलसिंह मोरी (पटवारी, ग्राम खेरवाजागीर, तहसील मनावर) – 297 फार्मर रजिस्ट्रेशन
• रीया सिदगौर (पटवारी, ग्राम अतरसुमा, तहसील डही) – 339 फार्मर रजिस्ट्रेशन
• धारसिंह मुनिया (सर्वेयर, ग्राम टिमायची, तहसील सरदारपुर) – 348 फार्मर रजिस्ट्रेशन
• सरदारसिंह अलावा (सर्वेयर, ग्राम टेमरिया, तहसील डही) – 284 फार्मर रजिस्ट्रेशन
• नरेंद्रसिंह सांखला (सर्वेयर, ग्राम कलसाडा बुजुर्ग, तहसील धार) – 262 फार्मर रजिस्ट्रेशन