
एम एस आर सैनिक स्कूल दयानंद नगर मदारपुर महेशखुंट में सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर होली मिलन समारोह बड़े हर्षव उल्लास से मनाया . इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार ने संबोधन में कहा कि सभी को होली की शुभकामनाएं| उन्होंने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत है, इस दिन सभी को आपसी मतभेद को भुलाकर एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक होली खेलना चाहिए | विद्यालय के संस्थापिका सह प्राचार्य रुभा कुमारी ने कहा कि आज मिलन समारोह के उपरांत होली का अवकाश दिनांक 15.03.2025 तक हो गया है | अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन 17.03.25 से 24.03.25 तक कर ले, जिससे 25.03.2025 से पठन पाठन प्रारंभ हो जाएगा | उन्होने बच्चों एवं अभिभावकों से अपील किया कि रंग खेलते समय हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें, रंग खेलने से पहले अपने शरीर पर नारियल तेल का प्रयोग करें | इस अवसर पर होली के विभिन्न प्रकार के गीतों से भी सभी आनंदित हुए, इस समारोह में भावेश कुमार ,अनिल कुमार, ओम शंकर शाह, शशि कुमार, मोहन कुमार, विकेश कुमार ,शिक्षिका माया कुमारी ,मनीषा कुमारी ,अनिता कुमारी सहित सैकड़ो बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे |