A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़रायपुर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पहुंचे रायपुर – अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पहुंचे रायपुर - अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

महासमुंद/रायपुर:- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रविवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान वे स्कूली बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। सुबह करीब 8 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर उनके आगमन के साथ ही क्रिकेट प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और CSCS के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने क्रिक फेस्ट 2025 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ने पर जोर दिया।

गौतम गंभीर कल CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर में ख्याति प्राप्त क्रिकेट कोचों के मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण भी किया ।

सनत कुमार दास
रिपोर्टर महासमुंद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज”

Back to top button
error: Content is protected !!