
मैनपुरी ब्रेकिंग…
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मृतका के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोपl
विवाहिता की सैफई में इलाज के दौरान हुई मृत्यु
ससुरालीजन मृतका के शव को रास्ते में छोड़कर हुए फरार
मृतका के परिजन शव का नहीं कर रहे हैं अंतिम संस्कार
तीन दिन बीत जाने के बाद भी शव का नहीं किया गया अंतिम संस्कार
दन्नाहर थाना क्षेत्र के दरबाह मैं लगभग 15 वर्ष पूर्व रवीना की हुई थी शादी
बरनाहल थाना प्रभारी एवं CO करहल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
पुलिस परिजनों को समझाने का कर रही है प्रयास,
मृतका के परिजन कार्यवाई की मांग पर अड़े बरनाहल थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव से जुड़ा है पूरा मामला
रिपोर्ट: प्रवीन कुमार वंदे भारत लाइव टीवी न्युज मैनपुरी
#mainpuripolice #procellmainpuri