A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति ने मनाया 10वां स्थापना दिवस

आधुनिक गौवंश चिकित्सालय निर्माण कि घोषणा

युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति, मकराना ने शनिवार को अपने 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में न्यू बाईपास मंगलाना रोड स्थित गौमाता सर्किल पर संचालित गौवांश चिकित्सालय में भव्य आयोजन किया। समारोह की शुरुआत मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में पंडित मनोज शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधिवत गौपूजन से हुई।

स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सेवा केंद्र परिसर में पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी की व्यवस्था की गई।

इस विशेष अवसर पर समिति को एक महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई। समाजसेवी श्री ओमप्रकाश जी राठी (मकराना) के सहयोग से 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए इनवर्टर की स्थापना की गई, जिसके लिए समिति ने उनका आभार प्रकट किया।

समिति के संरक्षक श्री विजय कुमार लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के समस्त निर्माण कार्य इस वर्ष भामाशाहों के सहयोग से पूर्ण किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में एक आधुनिक गौवंश चिकित्सालय निर्माण की घोषणा की, जिसमें गोवंश सहित अन्य पशु-पक्षियों के लिए भी उन्नत उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, विजय कुमार लड्डा, संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), अध्यक्ष अकिंत तंवर, उपाध्यक्ष प्रवीन चौहान, श्याम सिंह गुणावती, कोषाध्यक्ष आकाश चौहान, बजरंग सिंह मंडोवरी, राजू जांगिड़, पशुधन सहायक मुकेश रैगर, पूनमचन्द मेघवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!