A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

**मामला उन्हेल अस्थाई बस स्टैंड पर 26 अवैध दुकानों निर्माण पर सवाल का रसूखदारों की दादागिरी इंसाफ की राह पर डटे सच्चा कलमकार ,*

नीतेश वर्मा

*_धर्म पर धंधे बाजी नगर प्रशासक की खो गई मानवता दर्जनों शिकायतें जांच रिपोर्ट्स साफ फिर भी उन्हेंल प्रशासनिक खामोश क्यों,

_

_भोपाल कि शिकायतों पर क्या अब भी फाइलों में धुल उड़ती रहेगी या किसी दिन चलेगा बुलडोजर,_

उज्जैन उन्हेल, धर्म की जमीन पर खुलेआम चल रहे अवैध निर्माण की दुकानों पर शिकायतों पर धुल जम जाए और जनता की आवाज सरकारी दफ्तरों से टकराकर लौट आए तब समझिए कि सिस्टम सो नहीं रहा बल्कि सोने का नाटक कर रहा है उन्हेंल नगर में सिर्फ़ अवैध दुकानों का नहीं यह पूरे प्रशासनिक ढांचे की परीक्षा है अब वक्त है विपक्ष पार्टी के नेताओं को जागने का नहीं तो कल यह खामोशी हर गली की चौक चौराहे पर चर्चित बनेगी क्या नगर का प्रशासनिक तंत्र सत्ताधारी नेताओं की ढाल बन गया है क्या जनता की आवाज और शिकायतों से भी ज्यादा वजनदार हो गया है रसूखदारों का रसूख . अब दुकानों का निर्माण का मामला अब नगर की जनता के सामने एक खुला खेल बन गया है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नगर प्रशासनिक की अपनी रिपोर्ट में अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बावजूद शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कलमकारों का कहना है कि हमने दस्तावेज दिए जनसुनवाई में पहुंचे हर स्तर पर शिकायत की तहसील की जांच भी साफ कहती है निर्माण अवैध है जांच रिपोर्ट साफ तौर पर बता रही है कि निर्माण अवैध है नगर परिषद की फाइलों में भी यह स्वीकार किया गया है फिर भी नपं व राजस्व विभाग अधिकारी सिर्फ देख रहा है ना कोई नोटिस ना कोई बुलडोजर तो अब सवाल सीधा है क्या नगर प्रशासनिक जानबूझकर मुकदर्शक बना हुआ है क्या परिषद खुद अवैध निर्माणों में हिस्सेदार है नगर में सवाल उठ रहे हैं और वह नगर प्रशासनिक से जवाब चाहते हैं , विपक्ष दलों के नेताओं और सिस्टम चुप हो जाए और रसुखदारों खुले आम लाखों रुपए का खेल खेल रहे तो आम जनता का क्या होगा अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे कलमकारों जो कि मंदिर जमीन पर खुलेआम अवैध निर्माण और जनता से की जा रही लाखों रुपए की ठगी के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं शिकायकर्ता का आरोप है कि अवैध अतिक्रमण दुकानों का निर्माण दुकानों की दलाली कर फर्जीवाड़ा और प्रशासनिक तंत्र पर दबाव डालकर अवैध निर्माण किया गया है सूत्र बताते हैं कि डीएम ने अवैध निर्माण को लेकर निर्देशित भी किया गया है लेकिन लोकप्रिय नेता से फोन लगवाया डीएम पर दबाव डालकर रुकवाया गया है, लेकिन अब देखना यह है कि भोपाल की शिकायतों पर कब तक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा या फिर फाइल डीएम के कार्यालय में धुल उड़ती रहेगी,

दूसरी बार नगर में यह भी चर्चा बन रही हुई है लाखों रुपए का बना सुंदर पॉइंट भी नगर परिषद द्वारा हटा दिया गया

*इनका कहना है*

उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करने को लेकर मुझे मना बोला है मैं इस पर कार्रवाई नहीं कर सकता हूं

*रामविलास वाक्तलीया* तहसीलदार उन्हेल

*नगर परिषद जिम्मेदार बोले*

बस स्टैंड पर बनी दुकान को लेकर हमसे कोई बात नहीं करें हमने कोई परमिशन नहीं दी है अगर आपको बात करनी है तो अध्यक्ष जी अपनी गाड़ी में बैठे हैं उनसे बात करें

*कैलाश वर्मा* मुख्य नगर पालिका अधिकारी , उन्हेल

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!