
पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन न सिर्फ देश, बल्कि विदेशी सैलानियों के लिए खास बना हुआ है। रोजाना दूर-दराज से सैलानी घूमने आ रहे हैं। एक दिन पूर्व आयरलैंड के सैलानी भी भ्रमण के लिए आए थे। बुधवार को वेलेंटाइन डे के चलते चूका बीच के अलावा बाइफरकेशन में भी रौनक देखी गई। इसमें नवविवाहित जोड़े भी शामिल रहे।