
भारत बंद का असर पंजाब के फगवाड़ा में भी देखने को मिला
पंजाब के जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर में भी किसान जाथेबँधीओ की औऱ से भारत बंद का पूरा असर देखने को मिला, इमरजेंसी सेवाओं क़े इलावा फगवाड़ा शहर के समूह बाजार बंद रहे, बंद के मध्य नजर बस सेवा भी पूरी तरह बंद रही, जिससे सड़कों पर आवाजाई बहुत ही कम देखने को मिली, इसी बीच आने जाने वाले मुसफ़िरो को मुश्किल का सामना करना पड़ा, पंजाब पुलिस की औऱ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, ता कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो, जो थोड़ी बहुत दुकाने खुली मिली किसान जाथेबँधीओ ने दुकाने बंद रखने की अपील की, बंद क़े मधयनजर हाईवे पर ट्रैफिक ना मात्र रहा