राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
चोरी की योजना बनाते हुए चार चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष निराला तिवारी की धुंआधार बैटिंग से अपराधियों में खौफ
धौरहरा खीरी । थाना खमरिया क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में खमरिया पुलिस टीम ने चोरी की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज असलहा,चाकू और चोरी का माल बरामद करते हुए जेल भेज दिया ।
खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के दौरान थाना खमरिया पुलिस टीम ने जंगलीनाथ मंदिर से चोरी की योजना बनाते एवं चोरी किये गए माल का बंटवारा करते हुए इरफान उर्फ भान(22) पुत्र अलीशेर नि.ईशवारापुरवा मजरा समरदाहरी थाना खमरिया खीरी,निशार (30)पुत्र मोबीन नि. ईशवारापुरवा मजरा समरदाहरी थाना खमरिया खीरी,नबी अहमद उर्फ छोटू(20) पुत्र नजरू नि.गौर चौखड़िया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर,मोहम्मद यार(40)पुत्र मोबीन नि.ग्राम ईश्वारापुरवा मजरा समरदाहरी थाना खमरिया जिला खीरी को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के कब्जे से 7 मोबाइल फ़ोन,4 पंखे,1 मिक्सी व तीन पंखुड़ी , बैग के अन्दर 3 टार्च,1हथौड़ा,1 लोहे की पतरी, 1पेचकश, लोहे की छैनी,लोहे की सरिया मुड़ी हुई ,1सरिया सीधा,1 प्लास,वायर कटर व 2 देशी तमन्चा 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर,2 नाजायज चाकू व चोरी किये हुए 1800 रूपये बरामद किये गये । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,मुख्य आरक्षी अरुण कुमार कुशवाहा,आरक्षी अरविंद गौतम,अमित कुमार,सचिन राव,रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार शामिल रहे ।