पठानकोट पंजाब रिपोर्ट समीर गुप्ता
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बनने की खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अब आप कांग्रेस गंठबंधन के बाद स्थिति बदल चुकी है इसके चलते बीजेपी अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। भाजपा हर हाल में दिल्ली की सभी लोकसभा सीटें जीतना चाहती है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दो या तीन सीटों पर वह नए उम्मीदवार उतार सकती है ताकि कांग्रेस आप को कड़ी चुनौती दी जा सके। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दिल्ली चांदनी चौक लोकसभा हल्के से सिनेस्टार अक्षय कुमार को भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि इस सीट पर उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इसके अलावा बांसुरी स्वराज जो दिवंगत दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं और दिल्ली में लंबे समय से पार्टी कार्यकर्ता के रूप में बेहतर सेवाएं दे रही हैं उनको भी मैदान में उतारा जा सकता है।