फरकिया मिशन के द्वारा आयोजित आमसभा में ली गई सामूहिक निर्णय
अलौली तक ट्रेन चालू करने में अनावश्यक विलंब – लापरवाही क्यों ? जवाब दे विभाग व सरकार – सुभाष जोशी
अलौली। खगड़िया से अलौली तक जल्द ट्रेन चालू करने एवं कुशेश्वर स्थान तक रेलवे लाइन जल्द निर्माण करने के सवाल को लेकर सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय के सभागार में आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि आदि सहित जन संघर्ष अभियान के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, पत्रकार चंद्रशेखरम, मधुबाला ने बतौर अतिथि के रूप में भाग लिये।
सभा में एक स्वर में सर्वसम्मति से 12 मार्च 2024 को अलौली रेलवे जंक्शन पर धरना प्रदर्शन सभा करने का निर्णय लिया गया तथा इसकी सफलता हेतु पर्चा पोस्टर बैनर प्रकाशित करने, जनसंपर्क अभियान तेज करने एवं व्यापक गोलबंदी के साथ रेलवे जंक्शन से अलौली ब्लॉक बीडीओ के समक्ष जुझारू क्रांतिकारी प्रदर्शन करने, रेल मंत्री- रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी, जिलाधिकारी के नाम बीडीओ को स्मार पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया।
नेताओं ने कहा कि 162 करोड़ के लागत से 2015 तक ही खगड़िया से अलौली होते हुए कुशेश्वरस्थान तक रेल परिचालन करना था किंतु समय के अंतराल में बजट वृद्धि कर 700 करोड़ के लागत से अलौली तक भी ट्रेन चालू नहीं हो सकी है, जो रेलवे विभाग व ठेकेदार की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार साफ प्रतीत होती है। नेताओं ने कहा कि विभागीय बयान एवं अखबार में प्रकाशित समाचार पढ सुनकर कान पक गया है कि अब चालू होगा, तब चालू होगा, आखिर ट्रेन अलौली तक कब चालू होगा ? कहा कि जब छह रैक मालगाड़ी ट्रेन चल चुकी है, ट्रायल कई बार हो चुकी है। लगभग सारी तैयारी हो चुकी है, पदाधिकारी द्वारा जांच एवं बयान आ चुकी है तो बावजूद इसके ट्रेन चालू नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं फरकिया वासियो के साथ सौतेला व्यवहार है। अनावश्यक विलंब क्यों ? विभाग प्रशासन एवं सरकार जवाब दें।
नेताओं ने अधिकाधिक संख्या में फरकियावासियों से आंदोलन में भाग लेने का अपील किया।
सभा में ब्रजनंदन महतो, दानवीर यादव, महेश्वर यादव, हरिनंदन यादव, गुड्डू ठाकुर, लालमणि सदा, मधुबाला, विष्णु देव यादव, त्रिनाथ यादव, राम तनिक मंडल, सरवन कुमार, दिनेश ठाकुर, बिंदेश्वरी पासवान, अशोक राम, राजेश मंडल, सरपंच सुनील यादव, उप सरपंच विजय कुमार, श्याम सुंदर यादव, अशोक यादव, अतरदे व ठाकुर, पूर्व मुखिया राजेंद्र मंडल, जिला पार्षद 2 सत्यनारायण पासवान, कुंदन सिंह, नृपेंद्र यादव आदि ने एकजूटता का परिचय देते हुए सरकार और विभाग की लापरवाही व अनावश्यक विलंब के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।