मानसी खगड़िया बिहार
*14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत किसान महापंचायत में पंच प्रतिनिधि हुए रवाना*
*किसान, कृषि, किसानी, जमीन, जीविका, जीवन बढ़ाने हेतु एसकेएम के आह्वान पर किया जाएगा किसान महापंचायत, लें भाग – किरण देव यादव*
मानसी खगड़िया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में किसान महापंचायत का आयोजन 14 मार्च 2024 को किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य नेता सह राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश महासचिव सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पांच किसान मजदूर प्रतिनिधि को रामलीला मैदान दिल्ली में आहूत किसान महापंचायत में भाग लेने हेतु तथा बिहार एवं जिले का किसानों के समकालीन स्थिति पक्ष रखने हेतु रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि मानसी खुटिया के गायत्री परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं देश बचाओ अभियान के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन कल 14 मार्च को किया जाएगा।
किसान महापंचायत में दर्जनों किसान मजदूर सहित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कमल किशोर यादव अधिवक्ता, देश बचाओ अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार, महासचिव उमेश ठाकुर, संयोजक मधुबाला, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, किसान नेता शंकर यादव एवं उपजाऊ भूमि बचाओ आंदोलन से जुड़े जय जय राम यादव सहित सैकड़ों किसान भाग लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि किसान महापंचायत में न्यूनतम समर्थन मूल्य धरातल पर लागू करने, किसानों के सस्ते दर पर खाद बीज मुहैया करने, खेती को उद्योग का दर्जा देने, किसान कृषि किसानी जमीन जीविका बचाने, किसान के अनाज के लागत का डेढ़ गुनी दाम देने, हर फसल का सुरक्षा देने, फसल क्षतिपूर्ति देने, किसान को पेंशन देने, किसानों का सभी प्रकार का ऋण माफ करने एवं सस्ते दर पर ऋण देने, कृषि यंत्र उपलब्ध कराने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, पैक्स के माध्यम से धरातल पर फसल की खरीदारी करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी नहीं करने वाले व्यवसायी पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने आदि मुद्दे पर किसान महापंचायत किया जाएगा। महापंचायत में पंच परमेश्वर-सरपंच गण भाग लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि महापंचायत में दी गई निर्णय महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने आधिकाधिक संख्या में किसान मजदूर से भाग लेने का अपील किया।