A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:औचक निरीक्षण में एसपी की सख़्ती: विंढमगंज थाने की तंग स्थिति पर जताई गहरी चिंता, स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

औचक निरीक्षण में एसपी की सख़्ती: विंढमगंज थाने की तंग स्थिति पर जताई गहरी चिंता, स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश 

विंढमगंज, सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को विंढमगंज थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की तंग और अव्यवस्थित स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। एसपी ने कहा कि वर्तमान भवन में जगह की भारी कमी के कारण न सिर्फ सरकारी व जब्त वाहनों की पार्किंग में समस्या आ रही है, बल्कि पुलिस कर्मियों को भी दैनिक कार्यों में लगातार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में विंढमगंज थाना किसी उपयुक्त एवं विस्तृत स्थान पर स्थानांतरित किया जाना बेहद आवश्यक हो गया है।

एसपी वर्मा ने थाने के सभी रजिस्टर, अभिलेख, मालखाना व उपलब्ध संसाधनों की एक-एक कर गहन जांच की। उन्होंने पाया कि सीमित स्थान के कारण कई जरूरी अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने में कठिनाइयाँ आती हैं। इस पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अद्यतन स्थिति में रखें जाएं और व्यवस्था को हर हाल में बेहतर बनाया जाए। उन्होंने साफ-सफाई, परिसर के रख-रखाव और कार्यप्रणाली में सुधार लाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के बाद एसपी ने विंढमगंज बाजार का पैदल भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनके अनुभव व समस्याएं सुनीं। उन्होंने व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए तत्पर है।

बाजार भ्रमण के पश्चात एसपी अभिषेक वर्मा मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसपी का यह सख्त और संवेदनशील रुख विंढमगंज क्षेत्र में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने की राह प्रशस्त करेगा। थाने के संभावित स्थानांतरण से न केवल पुलिस को सुलभ कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को भी अधिक तेज़ एवं प्रभावी सेवाएं मिल सकेंगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!