
निवाड़ी। आनंद उत्सव के अंतर्गत आनंदम टीम द्वारा विकासखंड पृथ्वीपुर के नगर पृथ्वीपुर स्थित सांदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्साहपूर्वक आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थानीय स्तर के पारंपरिक खेलों का आयोजन कर सहभागियों में उत्साह का संचार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात लंबी कूद, दौड़, कुर्सी दौड़, कबड्डी, रस्साकस्सी सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर आनंदम टीम के सदस्य अरुण पटेरिया, गिरिजाशंकर सूत्रकार एवं अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संस्था के प्रधानाध्यापक शिवकुमार रावत द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महिला कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में जूली यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष कुर्सी दौड़ में एन.आर.एस. अहिरवार विजेता रहे। कार्यक्रम में राहुल विश्वकर्मा, कुलदीप मडेलिया, जगदीश कुशवाहा, योगेंद्र मोहन पांडे एवं कमलेश यादव सहित अनेक गणमान्यजन एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।





