A2Z सभी खबर सभी जिले की

* दिल्ली धमाका केस का आगरा कनेक्शन गहराया,एटीएस ने एस एन मेडिकल कॉलेज में खगांला रिकॉर्ड, डॉ परवेज़ अंसारी के दस्तावेज सीज*

🚨दिल्ली धमाका केस का आगरा कनेक्शन गहराया, एटीएस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में खंगाला रिकॉर्ड, डॉ. परवेज अंसारी के दस्तावेज सीज

💣फरीदाबाद की कार में धमाका, डीएनए रिपोर्ट में डॉ. उमर की पहचान पक्की, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों का नाम आया सामने, शाहीन और उमर

🔍लखनऊ से हिरासत में लिया गया डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज अंसारी,आगरा में रहा, एसएन मेडिकल कॉलेज में की थी पढ़ाई और नौकरी

📁 एटीएस ने कॉलेज से मांगे सारे रिकॉर्ड, 2012 से 2016 तक एमडी मेडिसिन और सीनियर रेजीडेंट रहा परवेज

📌एसएन कॉलेज प्रशासन ने रिकॉर्ड किया सीज, जांच एजेंसी को सौंपेगी दस्तावेज,डॉ. परवेज के तीन लोगों से संपर्क में होने के इनपुट मिले

🏫हॉस्टल में रहा, सिर पर कम बाल, बेहद कम बोलने वाला बताया गया, कॉलेज के साथियों ने बताया—कम दोस्त बनाता था, पर बहन से लगातार संपर्क में था

⚠️एटीएस ने जुटाई जानकारी कि परवेज किनसे मिलता था, किनसे बात करता था, आगरा में तीन संदिग्ध संपर्कों की तलाश शुरू

🧠2012 में एमडी में लिया एडमिशन, 2015 में पूरी की पढ़ाई, 2016 में छोड़ा कॉलेज, छह माह सीनियर रेजीडेंट रहने के बाद अचानक छोड़ा था एसएन मेडिकल कॉलेज

🚔एटीएस की टीम ने हॉस्टल का भी किया निरीक्षण, रूम नंबर की जानकारी जुटाई, कई पुराने बैचमेट्स और फैकल्टी से पूछताछ की जा रही है

📰दिल्ली धमाका केस में यूपी कनेक्शन ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की सिरदर्दी, एटीएस, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें अब आगरा में सक्रिय

 

 

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!