A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरश्रावस्ती

20 वर्ष पहले बहराइच और श्रावस्ती में बिजली पोल घोटाले की जांच करेगा ई.डी., 13 जिलों में 1600 करोड़ के गबन का मामला भी गरमाया

जिला संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा

रिपोर्ट–
श्रावस्ती। प्रवर्तन निदेशालय अब उत्तर प्रदेश के बहराइच और श्रावस्ती जिलों में हुए बिजली पोल घोटाले की भी जांच करेगा। इसके साथ ही 13 जिलों में 1600 करोड़ के गबन का मामला भी गरमा गया है। ईडी के अधिकारी शासन से इस घोटाले की जांच रिपोर्ट भी मांगने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बहराइच और श्रावस्ती में 20 वर्ष पूर्व बिजली के पोल लगाने में हुए 2.58 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच भी शुरू करेगा। ईडी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हरदोई में हुए घोटाले की पहले से जांच कर रहा है।
योजना के तहत दो अन्य जिलों में हुए कार्यों में घोटाले की विजिलेंस जांच में पुष्टि होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद ईडी हरकत में आ गया है। हालांकि, हरदोई घोटाले की जांच को लेकर ईडी ने बिजली विभाग से दस्तावेज मांगे थे, जो उसे मुहैया नहीं कराए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक बहराइच और श्रावस्ती में घोटाले को लेकर विजिलेंस की एफआईआर को हासिल करने के बाद ईडी दोनों जिलों के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत केस दर्ज करेगा। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर तलब करेगा। वहीं, दूसरी ओर ईडी के अधिकारी सभी 13 जिलों में हुए 1600 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच रिपोर्ट भी अब शासन से मांगने जा रहे हैं।
अधिकारियों की संलिप्तता होने का शक
इस रिपोर्ट के तथ्यों को ईडी अपनी जांच में शामिल करेगा, साथ ही घोटाले में उन वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को भी तलाशेगा, जिन्होंने बड़े पैमाने पर घोटाला होने के बावजूद चुप्पी साधे रहे। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकरण में विभाग के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता होने का शक है, क्योंकि कुछ ही कंपनियों को कई जिलों का काम दिया गया था।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

DUSHYANT VERMA SHRAWASTI UTTARPRADESH

देश–विदेश, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल जगत, एवं धार्मिक ताजा तरीन खबरें। वंदे भारत न्यूज परिवार का हिस्सा बनने एवं खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 👇🏻👇🏻🤙 7905555012दुष्यन्त वर्मा/ जिला संवाददाता वंदे भारत
Back to top button
error: Content is protected !!