

निवाड़ी।कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निराकरण की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण और संतोषजनक निराकरण अनिवार्य है। जिन मामलों में निराकरण असंतोषजनक पाया गया, वहां संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिविर लगाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत निरीक्षण की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने प्रशासन गाँव की ओर अभियान अंतर्गत 31 दिसंबर 2025 को पंचायतों में किए गए निरीक्षणों की समीक्षा की। इस दौरान—
विद्यालयों में स्वच्छता, छात्र-शिक्षक उपस्थिति, भवन की स्थिति, पेयजल-बिजली, शौचालय, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, मीनू और शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की गई।
आंगनवाड़ी केंद्रों में टीएचआर, नाश्ता, मध्याह्न भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य केंद्रों (उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति की समीक्षा की गई।
छात्रावासों में स्वच्छता, पेयजल, बिजली, रसोई की साफ-सफाई, खाद्य पदार्थों के रख-रखाव और शौचालय की स्थिति की जांच की गई।
अनियमितताओं पर नोटिस, शिक्षा व पंचायत व्यवस्था पर विशेष जोर
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन शासकीय संस्थाओं में संचालन और क्रियान्वयन में अनियमितता पाई गई है, वहां संबंधितों को नोटिस जारी किए जाएं। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिला एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन 10 विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायतों में सचिव, पटवारी और रोज़गार सहायक की नियमित बैठकों को 15 दिवस की समय-सीमा में सुनिश्चित करने तथा पंचायती कार्यों के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया।
इसके अलावा, नियमानुसार राशन वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और सभी शासकीय संस्थाओं में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, अशोक कुमार सेन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन नितेश जैन, तहसीलदार जगदीश रंधावा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








