
शाहपुर नगर परिषद् शाहपुर में पहले सट्टा जनपद पंचायत के पीछे झाड़ी में चल रहा था अब बार बार खबर प्रकाशित होने के कारण सट्टा तो बंद नहीं किया मगर सट्टा का स्थान परिवर्तन कर अब बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पीछे मात्र पांच हो मीटर कि दूरी पर बटकीडोह नदी के पास सट्टा चल रहा है सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह विजिट नामक व्यक्ति सट्टा चला रहा है पतोवापुरा वाले सेठ का वही पतोवापुरा में भी धड़ल्ले से जारी है सट्टा का कारोबार एक के अस्सी के चक्कर में लोग कंगाल हो रहे ओर खिलाने वाले मालामाल हो रहे सुत्र बताते हैं शाहपुर में सट्टा बंद तो नहीं हुआ मगर स्थान परिवर्तन कर दिया मगर सट्टा पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा है पुलिस महानिदेशक को लिखित आवेदन देने के कारण स्थान परिवर्तन कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर सट्टा चल रहा था उसके वारे में बार बार खबर जो प्रकाशित हो रही थी
खानापूर्ति के लिए र्पुलिस महिना में एक दो कैश सिर्फ विजिट पर बना कर इतिश्री कर लेती है मगर सट्टा बंद नहीं करा पा रही है सुत्र यह भी बताते हे पतोवापुरा में जो सेठ सट्टा लिख रहे उन पर कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है शहर में यह भी चर्चा है कि ये सेठ अपनी राजनीतिक पकड़ का भरपूर फायदा उठा रहे ओर इसी कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो रही जानकारी के लिए जब हमने शाहपुर थाना इंचार्ज को फोन लगाया तो उन्होंने हमारा फोन नही उठाया
ब्यूरो रिपोर्ट
राजेश नगदे जिला रिपोर्टर बेतुल
मध्यप्रदेश

शाहपुर नगर परिषद् शाहपुर में पहले सट्टा जनपद पंचायत के पीछे झाड़ी में चल रहा था अब बार बार खबर प्रकाशित होने के कारण सट्टा तो बंद नहीं किया मगर सट्टा का स्थान परिवर्तन कर अब बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पीछे मात्र पांच हो मीटर कि दूरी पर बटकीडोह नदी के पास सट्टा चल रहा है सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह विजिट नामक व्यक्ति सट्टा चला रहा है पतोवापुरा वाले सेठ का वही पतोवापुरा में भी धड़ल्ले से जारी है सट्टा का कारोबार एक के अस्सी के चक्कर में लोग कंगाल हो रहे ओर खिलाने वाले मालामाल हो रहे सुत्र बताते हैं शाहपुर में सट्टा बंद तो नहीं हुआ मगर स्थान परिवर्तन कर दिया मगर सट्टा पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा है पुलिस महानिदेशक को लिखित आवेदन देने के कारण स्थान परिवर्तन कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर सट्टा चल रहा था उसके वारे में बार बार खबर जो प्रकाशित हो रही थी









