A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

राजस्व लेखाकार के तबादले की मांग को लेकर अमीन संघ का धरना, गंभीर आरोपों की जांच की मांग तेज

राजस्व लेखाकार के तबादले की मांग को लेकर अमीन संघ का धरना, गंभीर आरोपों की जांच की मांग तेज

फिरोजाबाद/टूंडला :
टूंडला तहसील में तैनात राजस्व लेखाकार के तबादले की मांग को लेकर सामयिक राजस्व संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारी शुक्रवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। अमीनों ने आरोप लगाया कि संबंधित राजस्व लेखाकार और एसडीएम पेशकार अजीत उपाध्याय द्वारा आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

धरने पर बैठे अमीनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक संबंधित अधिकारी का तबादला नहीं किया जाता, वे कार्य नहीं करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

अमीन संघ के आरोप

संगठन के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार ने दावा किया कि

अमीनों से प्रतिमाह 2500 रुपये तक की वसूली की जाती है।

इस माह रकम बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह किए जाने का दबाव बनाया गया।

अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और धमकी दी जाती है।

संग्रह अमीन राजेश कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी की कार्यशैली अमीनों को “मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित” कर रही है।

अमीन राहुल त्यागी ने बताया कि

अधिकारी के खिलाफ कई बार एसडीएम और तहसीलदार को मौखिक व लिखित शिकायत दी जा चुकी है,

लेकिन कोई कार्रवाई न होने से अमीन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

आरोप है कि मृतक तथा ओटीएस मामलों में वसूली के मांग पत्र वापस कराने के लिए अवैध मांग की जाती है और इंकार करने पर सेवा समाप्ति की धमकी दी जाती है।

प्रशासनिक पक्ष

सम्बंधित अधिकारी का पक्ष खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सका।
अमीन संघ ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व कार्य प्रणाली पारदर्शी और दबावमुक्त रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!