
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाए ।।
💫 मुख्य दरवाजे से घुसे,घटना को दिया अंजाम।
💫 घर में केवल सास और बहू ही थे मौजूद।
संत कबीर नगर ।। धनघटा थाना क्षेत्र के निहैला में सोमवार की रात मुख्य दरवाजे से घुसकर चोरों ने तकरीबन 4 लाख के जेवरात और 3 हजार रुपए नगदी उड़ा दिए। घर पर केवल दो महिलाएं (सास-बहू) ही मौजूद थी,जिसका चोरों ने फायदा उठाया। पीड़ित दोनों महिलाओं ने बताया की गांव में उनका दो मकान है। शाम को वह लोग दूसरे वाले मकान पर सोने के लिए चले जाते हैं। सूचना पर पहुँचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए।
निहैला गाँव निवासनी मंगरा देवी व उनकी बहू पूनम ने बाताया कि प्रतिदिन तरह सोमवार की रात अपने पुराने घर से भोजन करके उस मकान के नजदीक ही दूसरे मकान में सोने चले गये। सुबह उठे तो पहले वाले मकान का दरवाजा खुला व कमरे में रखा सामान बिखरा दिखा। जिसे देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दोनों इस घटना से आहत जोर जोर से चिल्लाने लगी। आस-पास के बहुत से लोग इक्कट्ठा हो गये। पिडित परिवार की गृहस्वामिनी पूनम देवी ने बताया कि चोर घर मे रखा 3 हजार नकद और लगभग 4 लाख रुपए के जेवरात उठा ले गये। इस घटना से गाँव मे भय का माहौल व्यापत है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी जय प्रकाश दूबे हमराही सिपाहियों के साथ मामले की छानबीन कर रहे हैं।