A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशप्रयागराज

लोकसभा चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों का हुआ प्रशिक्षण

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में शनिवार को जिला पंचायत सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024- मास्टर टेªनर का द्वितीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों के द्वारा दिया गया। सभी मास्टर टेªनर्स को चुनाव कार्य के सफलतापूर्वक व त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन के सभी अवयवों-सीयू, बीयू, वीवीपैट के टैगिंग, कनेक्शन, संचालन, ईवीएम मशीन की सावधानियों व तकनीकी समस्याओं को दूर करने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गयी। द्वितीय प्रशिक्षण में चुनाव में होने वाली सावधानियों एवं विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ समय≤ पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया। मास्टर टेªनर्स के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 161 मास्टर टेªनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर पीडी ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!