A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबहराइच

शिक्षकों की उचित समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।*

शिक्षकों की उचित समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।

*प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए आशीष कुमार सिंह को सौंपा शिक्षक समस्याओ का पुलिंदा।*

*शिक्षकों की उचित समस्याओं का तत्काल समाधान होगा।*
*बीएसए*

*डी बी टी की पेंडेंशी तत्काल समाप्त करें,शिक्षक।*
*बीएसए*

*बहराइच- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से मिल कर शिक्षक समस्याओं के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपकर शिक्षक समस्याओं के प्रति विस्तृत चर्चा करते हुए जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बीएसए आशीष कुमार सिंह को अवगत कराया कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो कि बहुत ही अनुचित है जैसे महिला शिक्षिकाओं के C.C.L अकारण निरस्त कर दिए जाते है,लोक सभा सामान्य निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले सैकड़ों शिक्षको को अब तक मानदेय का भुगतान अब तक नही हो पाया है जिसे अति शीघ्र दिलाया जाय,F.L.N.प्रशिक्षण का पैसा 7 ब्लॉकों के शिक्षको का भुगतान अभी तक नही दिया गया है जिसे तत्काल दिलाया जाय,12460 शिक्षक भर्ती में नव नियुक्त शिक्षको के शैक्षिक अभिलेखो के सत्यापन के अभाव में वेतन भुगतान नही किया जा रहा है जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं इन सभी शिक्षकों का आनलाइन सत्यापन करवाया जाय और वेतन लगा दिया जाय,28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष 01-अप्रैल-2005 के बाद नियुक्त शिक्षको को पुरानी पेंशन प्रदान किया जाय,सभी कक्षाओं की अवशेष पाठ्य पुस्तकें और कार्य पुस्तिकाएं स्कूलों को अति शीघ्र प्रदान कराई जाय,चयन वेतनमान तत्काल दिलाया जाय,DBT व यू डायस प्लस पूर्ण न होने की स्थिति में शिक्षकों के साथ साथ खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदार माना जाय,विद्यालयों के निरीक्षण के समय शिक्षकों के मोबाइल फोन को अनावश्यक रूप से चेक करके उनके निजता के सम्मान को ठेश न पहुचाया जाय, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अधिकतर जायज मांगो पर सहमति जताई और संबंधित शिक्षक समस्याओं के पटल सहायकों को तत्काल निर्देश दिया कि उचित समस्याओं के प्रति गम्भीर होकर अति शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें।परन्तु शिक्षक भी इस बात का ध्यान रख्खें की शासन के प्राथमिकता वाली सूचनाओं के प्रति भी गम्भीर होकर कार्य करें।किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न उत्पन्न होने दें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक,जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भुवनेश्वर पाठक,चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक,कोषाध्यक्ष शशांक सिन्हा, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम, विशेश्वरगंज अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री अमित मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।*

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!